भोपाल में एक युवक ने थाने में शिकायत की धमकी से घबराकर जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना दो दिन पुरानी सोमवार की है। इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कटारा हिल्स पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय योगेन्द्र पाठक दुर्गेश विहार कॉलोनी में रहता था। दो दिन पहले वह अटलांटिस कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन के घर पहुंचा था। यहां पर उसने कीटनाशक दवा पी ली। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर मंगलवार को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस जांच में शिकायत से घबराकर सुसाइड का खुलासा
कटारा हिल्स पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि योगेन्द्र और उसका एक साथी एक साथ काम करते थे। पार्टनर ने उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए अयोध्या नगर थाने में शिकायत की थी। इसी शिकायत के बाद वह तनाव में रहने लगा था। माना जा रहा है कि इसी तनाव के कारण उसने खुदकुशी कर ली। वह मूलत: कटनी का रहने वाला है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को कटनी लेकर रवाना हो गए हैं।
टीआई बोले लिखित शिकायत नहीं मिली
अयोध्या नगर थाने के टीआई महेश लिल्लारे ने बताया कि थाने में दोनों पक्षों में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। हालांकि यह बात संज्ञान में आई है कि योगेंद्र और एक अन्य व्यक्ति ने पार्टनरशिप में इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फर्म शुरू की थी। धंधे में नुकसान हो रहा था, इसी के साथ योगेंद्र ने फर्म को नियम विरुद्ध तरीके से अपने नाम करा लिया था। पार्टनर ने इस मामले की शिकायत थाने में करने की धमकी दी थी। दोनों पक्ष एक बार थाने भी आए लेकिन एक अन्य व्यक्ति की मध्यस्थता के बाद वह विवाद बाहर सुलझाने की बात कहकर चले गए थे।