भोपाल की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ फिटजी के सेंटर हेड ने एक पत्र जारी कर लिखा है कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है और पेरेंट्स अपनी रकम दिल्ली सेंटर से मांगें।
इसी बीच शुक्रवार देर रात कई अभिभावक विरोध दर्ज करने के लिए बंद पड़े फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर पहुंचे। इस दौरान कई अभिभावकों ने रोते हुए परेशानियों को बयां की।
अभिभावक प्रकाश देवाननी ने कहा कि हमने 100 से अधिक स्टेटमेंट्स पुलिस को दिए हैं, हमें कोई भी श्योरिटी नहीं दे रहा है कि हमारे साथ न्याय होगा।
अभिभावक वंदना माली ने बताया कि उनके पति प्राइवेट जॉब करते हैं। मेरे पति से मैंने बच्चे की पढ़ाई के लिए लोन लेने के लिए कहा था, जिसके बाद हमने लोन लेकर जून जुलाई में फीस भरी। फिटजी संचालकों ने हमें आश्वास भी दिया था कि कोचिंग बंद नहीं होगी। हमारे घर की स्थिति नहीं बता सकते है, चार लाख के लोन की किस्त चुका रहे हैं। हम एक आम आदमी हैं और यह लोन हमारे लिए एक बहुत बड़ा अमाउंट है। मैने हसबैंड पर ज्यादा प्रेशर बनाकर यहां एडमिशन दिलाया था, मेरी एक गलती की वजह से इतना नुकसान हो गया है। अब मेरा बेटा कहीं और एडमिशन नहीं लेना चाहता है।

परिवार में तनाव का माहौल अभिभावक मंजरी ने बताया कि हमारे परिवार में बहुत तनाव का माहौल है। हमारे करीब 1 लाख 75 हजार रुपए कोचिंग सेंटर से लेना है। हमने छोटे-छोटे खर्चों में से बचत कर यह पैसा दिया है। अगस्त में जब एक सेंटर बंद हुआ था तब यहां हमने आवेदन दिया था कि हमें हमारी फीस रिफंड की जाए मगर इन्होंने नहीं की, हम लोग चाहते हैं कि आम नागरिक देश होता है, यह बच्चे देश का भविष्य है, जिसकी जड़ों को यह कोचिंग सेंटर वाले बर्बाद कर रहे हैं। हम शासन से यही चाहते हैं कि इस तरह सेंटर्स की मनमानियों पर लगाम लगाई जाए।

15 दिसंबर को हो चुकी है एफआईआर फिट्जी (FEETJEE) कोचिंग के संचालक समेत 4 लोगों पर भोपाल के एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। कोचिंग स्टूडेंट्स की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है।
शनिवार को फिट्जी कोचिंग के 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने हंगामा किया था। एमपी नगर थाने में शिकायत की थी। उन्होंने कोचिंग संचालक के खिलाफ फीस के रुपए हड़पने के आरोप लगाए थे। साथ ही एडवांस के रूप में जमा की गई फीस वापसी की मांग भी रखी थी। इसके बाद पुलिस ने कोचिंग स्टाफ को पक्ष रखने के लिए बुलाया था।
भोपाल की ब्रांच में 700 स्टूडेंट्स के एडमिशन
- देश भर में दिल्ली की फिटजी की कुल 72 ब्रांच हैं।
- भोपाल ब्रांच में करीब 700 स्टूडेंट्स के एडमिशन है।
- हर स्टूडेंट 2 से 3 लाख रुपए फीस ली जाती है।
- यानी के स्टूडेंट्स की कुल राशि 12-15 करोड़ तक है।
- शिकायत के बाद कलेक्ट्रेट ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है।
- पुलिस 100 से अधिक अभिभावकों के स्टेटमेंट दर्ज कर चुकी है।