भोपाल के करीब 40 इलाकों में मंगलवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें रचना नगर, 74 बंगलो, करोंद, राजीव नगर, गौतम नगर जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 6 से 6.30 बजे तक एवं शाम 4 से 4.30 बजे तक चंदन नगर, कैलाश नगर, गौतम नगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक पुतली घर, इंद्रा नगर, न्यू राजीव नगर, वसुंधरा कॉलोनी, टीला जमालपुरा, पीएंडटी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड टीला एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खेल छात्रावास, गैस राहत, विवेकानंद कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, पन्ना नगर, देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, अरेरा क्लब, 74 बंगलो, निशात कॉलोनी, जेपी हॉस्पिटल, रेडक्रास हॉस्पिटल, रचना नगर, कस्तूरबा नगर एवं आसपास के इलाके।