टॉप-न्यूज़

ब्राजील की रोजी ने सात समंदर पार कर भिंड में पाया अपना प्यार, 21 साल छोटे पवन से करने जा रही हैं शादी

भिंड, मध्य प्रदेश: प्यार की कोई सीमा नहीं होती, न उम्र की सीमा, न जन्म का बंधन। इसी को साकार कर दिखाया है 51 साल की ब्राजीलियन नागरिक रोजी नाइट सिकेरा ने, जो 30 वर्षीय पवन गोयल से शादी करने के लिए हजारों किलोमीटर दूर भिंड आ पहुंचीं। रोजी और पवन की अनोखी प्रेम कहानी ने सबका ध्यान खींचा है। अपने रिश्ते को औपचारिक करने के लिए दोनों ने भिंड के अपर कलेक्टर न्यायालय में विवाह का आवेदन भी दे दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?

रोजी नाइट सिकेरा करीब एक साल पहले भारत घूमने के लिए आई थीं। भारत के विभिन्न स्थानों का आनंद लेते हुए वह गुजरात के कच्छ क्षेत्र में पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात पवन गोयल से हुई। पवन गोयल भिंड के जमुना रोड स्थित नयापुरा इलाके के रहने वाले हैं और अपने पिता की तीन संतानों में तीसरे नंबर के हैं। वह कच्छ में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। दोनों की यह मुलाकात इतनी खास साबित हुई कि इसके बाद रोजी वापस अपने देश लौटने के बाद भी पवन से सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से जुड़ी रहीं।

भाषा बनी बाधा, पर प्यार ने जीता

रोजी और पवन की भाषा अलग थी, फिर भी उनके बीच का संवाद गूगल ट्रांसलेट जैसे तकनीकी साधनों की मदद से चलता रहा। धीरे-धीरे यह संवाद प्यार में बदल गया और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। रोजी के इस साहसिक कदम और पवन के प्रति उनके प्रेम ने पूरे भिंड में चर्चा का विषय बना दिया है।

भिंड में रोजी का स्वागत

रोजी जब पवन से शादी करने के लिए भिंड पहुंचीं, तो उनके आगमन पर परिवार और मित्रों ने उनका स्वागत किया। पवन के रिश्तेदार और पड़ोसी भी इस अनोखे रिश्ते से काफी खुश हैं और दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। पवन के परिवार को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है और वे भी इस नए रिश्ते को अपनाने के लिए तैयार हैं।

रोजी और पवन की प्रेम कहानी बताती है कि सच्चा प्यार किसी सीमा या बंधन में नहीं बंधा होता। उम्र, भाषा, या संस्कृति से परे, यह कहानी समाज को यह संदेश देती है कि सच्चा प्रेम किसी भी सीमा को पार कर सकता है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770