भोपाल में रातभर गिरा ढाई इंच पानी, भदभदा डैम के 2, कलियासोत के 4 गेट खोले
भारी बारिश के अलर्ट होने से राजधानी भोपाल में रातभर पानी गिरा। इस कारण कई इलाकों में जलभराव भी हो गया। पुराने शहर के छोला समेत अन्य इलाकों में एक फीट तक पानी जमा रहा। रात में ही भोपाल में ढाई इंच पानी गिर गया। अगस्त के लगातार चौथे दिन रविवार सुबह से बारिश का दौर जारी है।
कोलार स्थित भूमिका रेसीडेंसी के गेट के पास की नदी किनारे की मिट्टी ढह गई। वहीं गेट पर दरारें आ गई। इसके चलते लोगों को अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग ने आज भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश होने के बाद भदभदा डैम के 2 गेट खोल दिए गए। पहला गेट सुबह 9 बजे और दूसरा 9.30 बजे खोला गया है। वहीं, कलियासोत डैम के 4 गेट खोले गए हैं। आज कोलार डैम के गेट भी खुल सकते हैं।
कैंची छोला के मंदिर में भी बारिश का पानी भरा गया। मंदिर में एक फीट से ज्यादा पानी था।
भोपाल में अब तक 30 इंच बारिश
भोपाल में अब तक 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 80 प्रतिशत तक है। इस वजह से भोपाल के सभी जलस्रोतों में पानी आ गया है। बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया। इसके बाद भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए।
अगस्त के 3 दिन में 4 इंच से ज्यादा हुई
अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार शुरुआत के 3 दिन में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इससे शनिवार तक आंकड़ा 30 इंच के पार हो गया।
इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरस रहा है।