Saturday, March 15, 2025
24.1 C
Bhopal

पत्नी से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या

रतलाम के कनेरी में दो दिन पूर्व सरकारी स्कूल के गेट के पास मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या कर स्कूल की बाउंड्रीवॉल पर छोड़ दिया था। हत्या का कारण उसका आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध सामने आया है। आरोपी ने अपने चार रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या की।

22 जनवरी की सुबह शहर के डीडी नगर थाना अंतर्गत गांव कनेरी के शासकीय हाई स्कूल के गेट के पास एक युवक की लाश मिली थी। युवक की शिनाख्त गांव जेतपाड़ा निवासी भरत (26) पिता मोहन भाभर के रूप में हुई।युवक के सिर पर चोट के निशान थे। युवक की बाइक भी वहीं पर खड़ी मिली थी। चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की।.

24 घंटे में तलाश किए हत्यारे

जांच को लेकर एसपी अमित कुमार ने टीम बनाई। एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया और अन्य को शामिल किया। जांच में सामने आया कि युवक की हत्या कर शव स्कूल के पास छोड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले सबूतों, टेक्निकल एविडेंस, मुखबिर तंत्र और परिजनों के बयान लिए।

इसमें सामने आया कि ग्राम कुआझागर के रहने वाले बबलू उर्फ संजय पिता कैलाश मईड़ा की दूसरी पत्नी से मृतक भरत भाभर के अवैध संबंध थे। बबलू उर्फ संजय व उसकी दूसरी पत्नी दोनों ग्राम तितरी में हुसैन समोसा वाला के कॉटेज पर चौकीदारी का काम करते है।

रात में प्रेमिका के साथ था

भरत भाभर अपने घर से 21 जनवरी की रात 8 बजे पिकअप पर जाने का बोलकर अपनी बाइक से निकला था। घर से निकल कर वह तितरी में कॉटेज पर गया। उस समय बबलु उर्फ संजय अपने माता-पिता और पहली पत्नी के घर कुआझागर गया था।

उसी रात करीब 2 बजे जब बबलु उर्फ संजय वापस कॉटेज पर आया तो उसने कॉटेज के कमरे में उसकी पत्नी को उसके प्रेमी (भरत भाभर) के साथ देख लिया। तब बबलु उर्फ संजय ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

पति ने रिश्तेदारों को बुलाया

इसके बाद रात में संजय ने अपने रिश्तेदार सुनिल पिता रामलाल गणावा निवासी कोलवाखेडी, ईश्वर निवासी आलनिया, राहुल निवासी आलनिया को फोन कर तितरी कॉटेज पर बुलाया। भरत भाभर की हत्या का प्लान बनाया। जब भरत और उसकी प्रेमिका ने कमरे से बाहर चारों को देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

सुनिल ने सब्बल से दरवाजे की चोखट के पास से ईट निकाल कर दरवाजा खोला। भरत व उसकी प्रेमिका को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद चारों ने भरत के साथ गेती के हत्थे, पीवीसी के पाईप व लात-घुसों से मारपीट की।

दुर्घटना बताने की कोशिश की

रात में मारपीट कर सभी कॉटेज पर ही रुके रहे, उस दौरान भरत भी बेसुथ हालात में था। इसके बाद 22 जनवरी की सुबह 7 बजे संजय ने अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर भरत की बाइक से भरत को बेसुध हालात में बीच में बैठाकर कनेरी स्कूल के बाहर छोड़ दिया। बाइक भी वहीं पर खड़ी कर दी। लेकिन, उसकी मौत हो गई।

आरोपियों ने दुर्घटना बताने के चक्कर में स्कूल की बांउड्रीवॉल के पास लाकर भरत को बेसुध हालात में छोड़ दिया था। ताकि उन पर किसी प्रकार का शक ना हो।

एक आरोपी गिरफ्तार, शेष फरार

पुलिस ने मामले की गुत्थी तो सुलझा ली है। लेकिन अभी एक ही आरोपी सुनिल (30) पिता रामलाल गणावा को गिरफ्तार किया गया है। वह मुख्य आरोपी बबलु उर्फ संजय की मौसी का लड़का है।

इसके अलावा संजय, ईश्वर सिंगाड़ निवासी आलनिया, रतलाम, राहुल निवासी आलनिया, दिनेश परमार निवासी जुलवानीया फरार है। घटना के बाद से प्रेमिका भी फरार है। पुलिस इन सभी की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Hot this week

भोपाल स्टेशन पर RPF और GRP की मिलीभगत से चल रहा है अवैध टैक्सी स्टैंड

मंदिर के गेट के बाहर लगा देते हैं टैक्सियां अवैध...

इंदौर में सड़क पर चाकूबाजी कर भागे बदमाश

इंदौर में गुरुवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हो...

भोपाल में सीएम यादव ने खेली फूलों की होली

पूरे मध्यप्रदेश में होली की धूम है। सीएम हाउस...

क्राइम ब्रांच ने डाली शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश

भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर में दो स्थानों...

जेल में बीमार हुए लग्जरी लाइफ जीने वाले आरोपी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरटीओ के पूर्व करोड़पति...

Topics

भोपाल स्टेशन पर RPF और GRP की मिलीभगत से चल रहा है अवैध टैक्सी स्टैंड

मंदिर के गेट के बाहर लगा देते हैं टैक्सियां अवैध...

इंदौर में सड़क पर चाकूबाजी कर भागे बदमाश

इंदौर में गुरुवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हो...

भोपाल में सीएम यादव ने खेली फूलों की होली

पूरे मध्यप्रदेश में होली की धूम है। सीएम हाउस...

क्राइम ब्रांच ने डाली शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश

भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर में दो स्थानों...

जेल में बीमार हुए लग्जरी लाइफ जीने वाले आरोपी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरटीओ के पूर्व करोड़पति...

नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप

ग्वालियर में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ...

बिना मकान बने ही बांट दिए करोड़ों के लोन

भोपाल – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्टेट बैंक ऑफ...

ग्वालियर में फिर बदमाशों का आतंक

ग्वालियर में तीन दिन की शांति के बाद फिर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img