यूथ कांग्रेस ने जबलपुर में सीएम का पुतला जलाया
युवा कांग्रेस ने गुरुवार देर शाम जबलपुर के घंटाघर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुतला जलाया। पुलिस ने पुतला छीनने की भी की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों की झूमाझटकी हो गई
बाद में पुलिस ने पानी डालकर पुतले में लगी आग को बुझाया। मौके पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। प्रदर्शन युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के नेतृत्व में हुआ।
इस प्रदर्शन से पहले शहर की सिंधी धर्मशाला में युवा कांग्रेस ने बैठक की। कांग्रेस का प्लान 16 दिसंबर को प्रदेश में क्राइम, करप्शन, वादाखिलाफी, बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दों पर विधानसभा घेराव करने का है। बैठक में इस पर चर्चा की गई।
कहां गए वो डेढ़ करोड़ आवास, जिनको देने की घोषणा की थी
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ’16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का घेराव किया जाएगा और जनता को शासन की वादाखिलाफी के बारे में बताया जाएगा। प्रदेश सरकार युवाओं, किसानों और महिलाओं का शोषण कर रही है। अगर समय रहते ये सभी अपने हक के लिए नहीं जागे, तो शोषण का शिकार होते रहेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘अब शासन से यह पूछने का वक्त है कि कहां गए किसानों को धान के लिए 3100 रुपए देने के वादे? कहां गए वो डेढ़ करोड़ आवास, जिनको देने की घोषणा सरकार ने की थी। कहां गई दो लाख नौकरियां, जो इन्होंने चुनाव के समय युवाओं को देने का वादा किया था।’
मितेंद्र ने कहा, ‘सरकार अपने ही वादों पर खरा नहीं उतर रही है। यदि इस बारे में पूछा जाता है, तो सरकार के जनप्रतिनिधि बगले झांकने लगते हैं।’