आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

बैरागढ पुलिस ने नोटो की नकली गड्डी व जेवर दिखाकर राह चलते लोगो को ठगने वाले 4 सदस्यीय अन्तर्राज्यिय ठग गिरोह को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सोने के जेवरात कीमती 2.75 लाख का मशरूका जप्त

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा धोखाधडी के प्रकरणो व संपत्ति संबंधी अपराधो मे पतारसी अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य मे दिनाँक 25.06.22 को फरियादी श्रीमति मीना बिनवानी पति कर्मचंद बिनवानी उम्र 50 नि. बी न्यू 36/384 गिदवानी पार्क बैरागढ भोपाल ने रिपोर्ट किया कि काली मंदिर चौराहा बैरागढ के पास दो लडके नकली गड्डी व नकली जेवरात का लालच दिखाकर पीडिता से चार सोने की चूढी व चैन अंगूठी लालच दिखाकर ठग लिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 322/22 धारा 420, 34 भादवि. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपीयों को तत्काल पकडने हेतू टीम गठित कर बरामदगी करने हेतू निर्देश दिए गए जिस पर से सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ के निर्देशन में टीम गठित की जाकर प्रकरण में लगातार प्रयास के उपरांत आरोपीगणों की कोतवानी क्षेत्र गुना से मिलने पर पूछताछ कर आज दिनांक 21.07.2022 को थाना कोतवाली क्षेत्र गुना (म.प्र.) से आरोपीगणों को (01) संजय सौलंकी (02) गोविंद राठौर (03) शिवा सौलंकी (04) दीपक सौलंकी गिरफ्तार कर थाने लाए आरोपी से प्रकरण के ठगे गए मशरूका चार सोने की चूढी व चैन अंगूठी कीमति पौने तीन लाख रूपये का बरामद किया गया तथा आरोपीगणों का अन्य मामलो में पूछताछ करने हेतू माननीय न्यायालय भोपाल से पुलिस रिमाण्ड लिया गया तथा भोपाल के थानो को आरोपीयों से पूछताछ करने हेतू सूचित किया गया ।

आरोपी बैरागढ के अलावा टीटी नगर व गुना में घटना करने स्वीकार किया है । तथा आरोपीगण फेरी का धंधा कर चलते राहीयों को ठगते थे । आरोपीगणों से अन्य मामलो में पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण –

(1) संजय सौलंकी पिता रामलाल 28 वर्ष निवासी शिव विहार कालोनी कराना थाना कंजावदा नई दिल्ली।
(2) गोविंद राठौर पिता तुकाराम 45 वर्ष निवासी रघुवीर नगर थाना रघुवीर नगर नई दिल्ली।
(3) शिवा सौलंकी पिता रमेश 23 वर्ष निवासी गोबरा सावदा कालोनी थाना कंजावदा नई दिल्ली।
(4) दीपक सौलंकी पिता श्यामलाल 22 वर्ष निवासी शिव विहार कालोनी कराना थाना कंजावदा नई दिल्ली।

बरामद संपत्ति – सोने जैसी चार चूढी एक चैन एक अंगूठी कीमती पौने तीन लाख रूपये ।

आपराधिक रिकार्ड – (1) अपक्र 433/22 धारा 420 भादवि. कोतवाली गुना
(2) अपक्र 322/22 धारा 420, 34 भादवि. बैरागढ भोपाल
(3) अपक्र 327/22 धारा 420, 34 भादवि. टीटी नगर भोपाल
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी. सिह, उनि उमाशंकर मिश्रा, सउनि शेलेन्द्र सिंह, प्रआर मनीष, आर श्रवण, तरूण, अर्जुन, इमरान की सराहनीय भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770