CM की मौजूदगी में कल महापौर लेंगी शपथ:मेयर का चैंबर इतना बड़ा कि एक समय में 27 लोग बैठ सकेंगे; अध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष के चैंबर भी पास में
CM शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में शनिवार को भोपाल की नई महापौर मालती राय शपथ लेंगी। सुबह 11 बजे शपथ समारोह शुरू होगा। इसके लिए आईएसबीटी कैम्पस में बड़ा डोम तैयार किया गया है। इसमें करीब एक हजार कुर्सियां रहेंगी। मंच पर सीएम के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। उधर, मेयर के ऑफिस को शुक्रवार को फाइनल टच दिया गया। मेयर का चैंबर इतना बड़ा है कि उसमें एक समय में 27 लोग बैठ सकेंगे। नगर निगम अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के चैंबर पास-पास में रहेंगे।
मेयर, अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ISBT स्थित नगर निगम ऑफिस में नए चैंबर में बैठेंगे। इनमें मेयर का चैंबर सबसे बड़ा है। इसमें 7 सोफे रखे गए हैं तो छह चेयर रहेंगी। इस तरह यहां पर 27 लोग एक समय में बैठ सकेंगे। दो एसी (एयर कंडीशनर) है। बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगाई है। पहले मेयर का चैंबर तीसरी मंजिल पर निगम कमिश्नर के चैंबर के पास में था। चौथी मंजिल पर चढ़ने-उतरने के लिए लिफ्ट भी लगाई जा रही है।