CM की चेतावनी का असर, सड़क मुद्दे पर आज मीटिंग:PWD-निगम अफसर रेस्टोरेशन का प्लान बनाएंगे
राजधानी की जर्जर सड़कों के मुद्दे पर गुरुवार को PWD और नगर निगम के अफसरों की बड़ी मीटिंग होगी। अफसर सड़कों के रेस्टोरेशन का प्लान बनाएंगे। गड्ढों और धूल में गायब हो चुकी शहर की करीब 50% सड़कों को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान भी अपनी नाराजगी जता चुके हैं। सीएम ने अफसरों को जर्जर सड़कों की तस्वीर बदलने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां लोगों का गड्ढों में गायब हुई सड़कों से सामना न होता हो। सीएम भी शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक हमीदिया रोड से गुजरे थे और उन्हें भी गड्ढों-धूलभरी सड़क से गुजरना पड़ा था। भारत टॉकीज से लेकर शाहजहांनाबाद तक करीब चार किलोमीटर लंबी यह सड़क पिछले चार महीने से जर्जर हालत में है। बारिश के दिनों में कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, तो अब धूल के गुबार उड़ रहे हैं।
सड़क PWD की, तस्वीर बिगाड़ी निगम ने
हमीदिया रोड PWD का है। इस सड़क की हालत पिछले दो साल से बिगड़ी हुई है। नगर निगम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की थी। इसके बाद इसकी फौरी तौर पर मरम्मत की गई, लेकिन पूरी तरह से डामरीकरण नहीं हो सका। यही कारण है कि बारिश के दिनों में सड़क बुरी तरह से उखड़ जाती है। बारिश थमने के बाद धूल उड़ती रहती है। अभी भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, घोड़ा नक्कास, शाहजहांनाबाद थाने के आसपास की सड़क टीक नहीं है।