टॉप-न्यूज़

इंदौर में रिश्तेदार ने धोखे में रख कार बेची

इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर उसके रिश्तेदार और उसी के परिचित पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी रिश्तेदार ने ट्रेवल्स पर कार अटैच करने और अच्छे पैसे दिलवाने का लालच देकर अपने ही दोस्त को कार बेच दी। बुधवार देर शाम पुलिस दोनों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक, राजेश नागर की शिकायत पर उसके रिश्तेदार शुभम नागर और गौतम ओबेरॉय के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजेश को उसके रिश्तेदार शुभम ने 17 हजार प्रतिमाह गाड़ी का किराया दिलाने की बात कही थी। तीन माह बाद ही उसे किराया मिलना बंद हो गया। राजेश के किराया मांगे पर उसने कहा कि कार बेच दी है। वह कार की कीमत दे देगा। राजेश ने पैसे की जगह कार वापस मांगी तो आरोपी ने इनकार कर दिया।

राजेश ने बताया कि उसने स्विफ्ट कार नंबर MP09ZE6962 अक्टूबर 2022 में खरीदी थी। दिसंबर-जनवरी 2024 में उसके रिश्तेदार शुभम ने कार को ट्रेवलर्स पर चलने की बात कही। जिसके बाद राजेश ने कार ट्रेवल्स पर अटैच की। लेकिन कुछ समय बाद ही रिश्तेदार शुभम ने किराया देना बंद कर दिया। पूछने पर कार बेचने की जानकारी दी और दोस्त गौतम से कार की कुल राशि वापस करवाने की बात कही। राजेश की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770