भोपाल के दो परिवारों में जमकर चले डंडे
भोपाल के निशातपुरा इलाके में शुक्रवार रात दो परिवारों के बीच पुराने विवाद के चलते जमकर लात-घूसे और डंडे चले, जिसमें 4 लोग घायल हुए है। बताया गया कि आगजनी की घटना में एक बाइक भी जलकर खाक हो गई। दोनों पक्ष की तरफ से शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेटों के विवाद में जमकर चले लात-घूसे
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक आशीष शर्मा (41) कृष्णा नगर करोद में रहते हैं और इलेक्ट्रीशियन हैं। उनके घर के सामने ही शिवम पांडे परिवार के साथ रहते हैं। दोनों के बेटों में पुरानी बात को लेकर विवाद है। आशीष ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अभय शर्मा शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था, रास्ते में पड़ोसी का बेटा भोलू पांडे मिला। उसने अभय को रोककर गालियां दी और धमकाया। इस बात की शिकायत अभय ने घर आकर की।
घर में घुसकर आगजनी की शिकायत
जब आशीष और अभय शिकायत लेकर शिवम पांडे के पास पहुंचे तो पांडे ने बेटे का पक्ष लेते हुए पिता-पुत्र से बदसलूकी की। इतना ही नहीं शिवम और उसके बेटे भोलू ने डंडे से आशीष के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में अभय और आशीष ने भी पड़ोसी पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस को दी शिकायत में शिवम ने आरोप लगाया कि आशीष और अभय ने उनके घर में घुसकर आगजनी की थी, जिसमें बाइक जलकर ख़ाक हो गई।
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
दोनों पक्षों की शिकायत पर फिलहाल मारपीट और धमकाने सहित गाली देने की धारा में केस दर्ज किया है, आगजनी मामले की जांच की जा रही है।
रुपेश दुबे, थाना प्रभारी