अवैध परिवहन करते हुए 6 पैटी देशी प्लेन मदिरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 19.11.2024 को रापड़िया जोड़ पर दोराने संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के कार क्रमांक MP04ZJ4831 सफेद रंग स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया जिसका चालक पुलिस को देखकर कार को आगे पीछे कर भागने की कोशिस करने लगा उक्त कार को मोके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा हिकमातमली से घेरा बंदी कर रोका गया उक्त कार के चालक को कार से बाहन निकालकर उक्त कार की तलाशी ली गई जिसकी डिक्की मे खाकी रंग के 6 पुस्टे के कार्टून रखे मिले उक्त कार्टूनो को खोलकर देखा तो उसमे देशी प्लेन मदिरा के क्वार्टर भरे हुए थे । आरोपी चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पटेल पिता नेपाल सिंह पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम खापरखेड़ा थाना पिपरिया जिला नर्मदापुरम हाल पता म.न. 28 पवित्रा परिसर कटारा हिल्स भोपाल मे किराये के मकान मे रहना वताया उक्त शराब को मौके से अबैध परिवहरन करते हुए पाये जाने से मौके पर शराब एवं कार को जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर अपराध क्रमांक 249/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनीयम का कायम कर विवेचना मे लिया गया । कुल मशरूका शराब एवं कार कीमती 2 लाख 70 हजार रूपये का जप्त किया गया ।
कार्यवाही- उक्त प्रकरण मे श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन -02 ,श्रीमान अति. पुलिस उपायुक्त मोहदय जोन-02 व श्रीमान सहायक पुलिस उपायुक्त संभाग मिसरोद भोपाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी उनि. बिजेन्द्र निगम द्वारा थाने के स्टाफ ने बाहन चैकिंग के दौरान वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश के पालन मे सक्रियता से संदिग्ध वाहनो की चैकिंग करते हुए चैकिंग टीम द्वारा कार क्रमांक MP04ZJ4831 सफेद रंग स्विफ्ट डिजायर कार व 6 पैटी देशी प्लेन मदिरा की आरोपी राहुल पटेल पिता नेपाल सिंह पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम खापरखेड़ा थाना पिपरिया जिला नर्मदापुरम हाल पता म.न. 28 पवित्रा परिसर कटारा हिल्स भोपाल को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.11.2024 को न्यायलय पेश किया जाता है ।