भोपाल में हुई थोकबंद रजिस्ट्री
राजधानी भोपाल के ISBT और परी बाजार स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में सुबह से ही रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ लगी हुई है। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन प्रॉपर्टी के जमकर सौदे हो रहे हैं। स्लॉट की टाइमिंग बढ़ने से लोग देर रात तक रजिस्ट्री करा सकेंगे।1 अप्रैल से प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ जाएगी। भोपाल की 500 से ज्यादा लोकेशन पर 5 से 20% तक रेट बढ़ेंगे। इसके चलते मार्च के आखिरी दिनों में बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे। गुरुवार को भी भीड़ लगी रही। आईएसबीटी स्थित ऑफिस में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी। शाम तक के सभी स्लॉट पहले ही बुक हो चुके थे। रात 8 बजे तक स्लॉट बुकिंग चलेगी। वहीं, देर तक रजिस्ट्री हो सकेगी।शाम तक प्रदेश में 6 हजार रजिस्ट्रीगुरुवार शाम 5 बजे तक प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री हुई। मार्च में करीब डेढ़ लाख रजिस्ट्री हुई।