सड़क किनारे खड़े इंजीनियर को जीप ने टक्कार मारी, मौत
भोपाल के बिलखिरिया इलाके में भी रोड एक्सीडेंट में एक इंजीनियर की मौत हो गई। बिलखिरिया पुलिस के मुताबिक, आकाश भारती (22) पुत्र राजकुमार भारती निवासी दुर्गेश नगर कोकता में रहता था। शनिवार की रात को घर के करीब कोकता में ही सड़क किनारे खड़े होकर दोस्त का इंतजार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रविवार को पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। आकाश इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। उसके पिता ड्राइवरी करते हैं। परिवार में मां-पिता के अलावा एक छोटा भाई राजा और बहन नयनसी है।