भोपाल के तलैया थाने से करीब पचास मीटर की दूरी पर एक जुआ खाना संचालित हो रहा था। शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में दबिश दी, जहां से चार युवकों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। हालांकि, स्थानीय निवासियों का दावा है कि फड़ में एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे।
यह जुआ खाना इदरीस खान के घर में संचालित हो रहा था। कार्रवाई के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जुआ खाने में एक दर्जन से अधिक लोग दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि न्यूज क्राइम फाइल नहीं करता है।

टीआई सीबी राठौर के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की रात तीन जुआ खाने में दबिश दी गई, जिसमें 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से करीब साढ़े चार हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रिजवान खान, वसीम, ऐजाज खान, अनीस और पन्नालाल शामिल हैं, जिन्हें बुधवारा से पकड़ा गया।
इसके अलावा, राजकुमार, सोनू वर्मा, लईक और हमीद को चटोरी गली के एक मकान से गिरफ्तार किया गया, जबकि सईदिया स्कूल ग्राउंड से अयाज अली, शरीफ खान, उस्मान, जावेद और कादिर खान को भी गिरफ्तार किया गया।

बकरा मार्केट गली से आठ गिरफ्तार
तलैया थाने से करीब स्थित बकरा मार्केट गली में शुक्रवार रात को पुलिस ने दबिश दी और इदरीस खान को गिरफ्तार किया। उसके घर में जुआ खेलते हुए पुलिस ने गुड्डू, सलमान, फैसल, फैजान, फाहद, हैदर और साहिल को भी गिरफ्तार किया।
सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी में दो छुरियां भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इसी जुआ खाने से संबंधित होने का दावा किया जा रहा है।