भोपाल ड्रग्स मामले का मंदसौर कनेक्शन
भोपाल में अवैध ड्रग्स की फैक्ट्री और 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध ड्रग्स पकड़ने के मामले में मंदसौर पुलिस ने मालिया खेरखेड़ा गांव के तस्कर हरीश आंजना को गिरफ्तार कर गुजरात एटीएस को सौंप दिया है।
मंदसौर में रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में जो ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, उसमें आरोपी हरीश आंजना की भी भूमिका सामने आई थी। इसके बाद रविवार रात को गुजरात एटीएस टीम ने मंदसौर पुलिस की मदद से माल्या खेरखेड़ा गांव से हरीश आंजना को गिरफ्तार किया।
प्रेम पाटीदार से भी ली थी सप्लाई
सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान हरीश अंजना ने कबूल किया कि एमडीएम ड्रग बनाने में उपयोग आने वाला केमिकल गुजरात और महाराष्ट्र के रास्ते हरीश ही सप्लाई करता था। हरीश अंजना ने यह भी बताया कि उसने मंदसौर निवासी प्रेम पाटीदार से भी ड्रग्स की सप्लाई ली थी। इसके अलावा राजस्थान के अन्य तस्करों के भी मामले से जुड़े हुए सामने आए है।