Thursday, April 3, 2025
25.1 C
Bhopal

युवक बोला- पुरुष भी घरेलू हिंसा का शिकार होते हैं

जबलपुर में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए वीडियो बनाया और परिवार को भेजने के बाद लापता हो गया। इसके बाद से उसकी पत्नी भी लापता हो गई। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

शहर के आधारताल इलाके में रहने वाले आनंद दुबे (35) ने पत्नी से विवाद के बाद वीडियो बनाया, जिसमें वह कह रहा है…

घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी होते हैं। मेरी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और मारपीट भी करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। मैं सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं। पत्नी का इलाज करवा लेना और मेरे परिवार को चैन से जीने देना। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।

पत्नी बोली- मैं तो पति की तलाश कर रही आनंद के गायब होने के बाद उनकी मां ने पुलिस को बताया था कि बहू भी घर से कहीं चली गई है। उसका मोबाइल बंद है। जबकि आनंद की पत्नी ने रविवार शाम को दैनिक भास्कर को बताया कि वह अपने पति आनंद की तलाश में जुटी है। उसका कहना है कि

जिस दिन से आनंद घर से लापता हुए और वीडियो सामने आया तभी से वह उसकी तलाश कर रही है। आनंद पहले शहडोल में काम करता था। मैं अपने भाई के साथ पति आनंद को तलाश करने के लिए शहडोल चली गई थी।

चार साल पहले हुई थी शादी

आधारताल के निर्भय नगर निवासी आनंद दुबे प्राइवेट नौकरी करता है। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। कुछ दिन तक सबकुछ ठीक था, लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। पारिवारिक झगड़ों के चलते आनंद मानसिक तनाव में रहने लगा।

पति का वीडियो देखकर पत्नी भी लापता आनंद का वीडियो मिलने के बाद परिवार ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। इसी दौरान जब पत्नी को इस घटना की जानकारी मिली तो वह भी घर छोड़कर लापता हो गई। उसका भी फोन स्विच ऑफ आ रहा है।

परिजन के समझाने पर भी नहीं माने आनंद दुबे के परिवार में तीन बहनें और वह इकलौता भाई था। वह प्राइवेट बैंक में काम करता है। निभा जबलपुर के कटंगी थाना के कुश्ली गांव की रहने वाली है। आनंद के परिजन का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। कई बार दोनों को समझाया भी गया, लेकिन बात नहीं बनी।

दंपती की तलाश में जुटी पुलिस आनंद के जीजा विनोद ने आधारताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि आनंद और उसकी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आनंद ने खुद कहीं जाकर मोबाइल बंद किया है या उसके साथ कोई अप्रिय घटना हुई है।

आनंद की लास्ट लोकेशन भेड़ाघाट बायपास के पास बताई जा रही है। उसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद है। आनंद और निभा को तलाश करने के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई है।

Hot this week

कल बिजली कटौती:भोपाल के 50 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 30...

ड्रग फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ 41 पेज का चालान पेश

भोपाल में अवैध एमडी ड्रग संचालित करने वालों के...

CCTV कैमरों से करेंगे भिक्षा लेने-देने वालों की पहचान

भोपाल के ट्रैफिक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की...

Topics

कल बिजली कटौती:भोपाल के 50 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 30...

ड्रग फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ 41 पेज का चालान पेश

भोपाल में अवैध एमडी ड्रग संचालित करने वालों के...

CCTV कैमरों से करेंगे भिक्षा लेने-देने वालों की पहचान

भोपाल के ट्रैफिक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की...

गोद से गिरी चार महीने की मासूम, बस ने कुचला

भोपाल स्टेशन के करीब 100 मीटर दूर हबीबिया तिराहा...

पूर्व जेल डीआईजी की पत्नी-भाई पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के भोपाल ऑफिस ने दिवंगत जेल...

भोपाल में वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में आतिशबाजी

संसद में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img