E paperआपका एम.पीटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

कोरोना स्थिति को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान

24 घंटे में कोरोना के 6 हज़ार टेस्ट हुए जिसमें 44 नए मामले सामने आये है – मंत्री सारंग 265 एक्टिव केस है सीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे है- मंत्री सारंग*(पेट्रोल डीज़ल रसोई के दामो में राहत देने पर मंत्री सारंग ने कहा)*बहुत खुशी की बात है पीएम को धन्यवाद दूंगा पेट्रोलियम पदार्थों के दामो में कमी की है- मंत्री सारंगनिश्चित रूप से यह मप्र की जनता के लिये बड़ी सौगात है- मंत्री सारंगपीएम कोरोनाकाल से मुफ्त में राशन दे रहे है यह नरेंद्र मोदी सरकार की नीति है- मंत्री सारंगदाम कम होने पर कांग्रेस के एक नेता ने बधाई नहीं दी, कहां है कांग्रेस के तथाकथित नेता ? – मंत्री सारंग*(वेट कम करने पर कमलनाथ के ट्वीट पर मंत्री सारंग ने साधा निशाना)*कमलनाथ जब 15 महीने सीएम थे उन्होंने राज्य के लिये क्या किया- मंत्री सारंग कांग्रेस शासित राज्यों ने वेट कम नहीं किया- मंत्री सारंगभाजपा की राज्य सरकारों ने वैट कम किया है- मंत्री सारंग*(सीएम का ठेला लेकर खिलौना इकट्ठा करने पर मंत्री सारंग ने कहा)*सीएम शिवराज को साधुवाद दूंगा गरीब जनता के लिये काम कर रहे है- मंत्री सारंगसीएम सहभागिता के साथ सरकार चला रहे है- मंत्री सारंगआंगनवाड़ियों की स्थिति सुधरे इसलिए सीएम सभी का साथ मांग रहे है- मंत्री सारंग*(सिवनी में आदिवासियों के परिवार से कमलनाथ की मुलाकात पर मंत्री सारंग ने कहा)*लाश पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत है – मंत्री सारंगजब आदिवासियों पर अत्याचार हुए थे वो अपने निवास से बाहर नहीं आये- मंत्री सारंग*(हार्दिक पटेल को मिलने का समय नहीं देने पर मंत्री सारंग कहा)* राहुल गांधी के पास चाइनीस लड़की के साथ जाम से जाम टकराने और विदेश जाकर भारत की बुराई करने का समय है- मंत्री सारंगराहुल गांधी के पास रंगरेलियां मनाने का समय है लेकिन हार्दिक पटेल जैसे नेताओं से मिलने का समय नहीं है- मंत्री सारंग।