स्वच्छ भोपाल एक पहल कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुरुगन
शनिवार को भोपाल में एक दशक स्वच्छता के, स्वच्छ भोपाल के लिए विशेष पहल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर प्रेजेंटेशन दिया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को घर-घर का कार्यक्रम बनाया। सरकारी दफ्तरों में 40 साल पुरानी फाइलों को स्क्रैप करने के साथ कबाड़ में पड़े 15 साल पुराने वाहनों को भी स्क्रैप के रूप में यूटिलाइज कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया। खाली जमीनों में पार्क और मीटिंग प्वाइंट्स बनाए गए। भोपाल ने सफाई के लिए जो काम किए है, वह आने वाले समय में लोगों को स्वच्छता के लिए उत्प्रेरित करेंगे।
10 साल पहले तक लोग शौचालय और स्वच्छता पर बात नहीं करते
कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि, आज से 10 साल पहले शौचालय और स्वच्छता के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया। यह एक अभियान बन गया। भोपाल के लोगों ने भी इसमें भागीदारी की। धीरे-धीरे भोपाल की स्वच्छता कैटेगरी में बदलाव आया और स्वच्छ कैपिटल के रूप में चुना गया।
सांसद शर्मा ने कहा कि महापौर रहने के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ रोको टोको अभियान चलाया। यह तय किया कि न गंदगी करेंगे न करने देंगे। सभी के प्रयासों से भोपाल स्वच्छ बना। हमारी हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि भोपाल शहर क्लीन भोपाल ग्रीन भोपाल बना रहे। शर्मा ने कहा कि भोपाल की भानपुर खंती एक दाग थी। जिसे साफ करने का काम भोपाल के लोगों ने किया है।
शहर के लोगों ने खुलकर सहयोग किया
महापौर मालती राय ने कहा कि भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए व्यवहार में परिवर्तन करने का काम लोगों ने किया है। यहां के संगठनों ने खुलकर स्वच्छता के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई है। कुछ लोगों ने प्लास्टिक मुक्त भोपाल के लिए बर्तन तक देने का काम किया है। इसके अलावा बहुत सारे संगठन स्वच्छता को लेकर काम कर रहे हैं।
भोपाल की तंग गलियों में जहां नगर निगम की सफाई वाहन नहीं जा पाते, वहां 130 छोटे रिक्शे भेजने का काम नगर निगम ने कल से शुरू किया है। अब जहां गंदगी रहती थी वहां पर सफाई का काम तेज होगा। राय ने कहा इंदौर देश का स्वच्छतम् शहर है, वहां के लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को स्वच्छता के लिए प्रमोट कर रहे हैं।
भोपाल के नागरिकों से आग्रह है कि जो लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदें वे नगर निगम में अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। पीआईबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर मालती राय ने कहा कि स्वच्छता को लेकर पीआईबी का यह वार्तालाप भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोगी बनेगा।