पति की संदिग्ध हालत में मौत, पत्नी-प्रेमी गिरफ्तार:परिजन बोले-अक्सर बुरी तरह पीटा करती थी
जबलपुर में 42 साल के शख्स की संदिग्ध हालत में मौत पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। हालांकि, परिजन का कहना है कि महिला ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या की, इसके बाद इसे सुसाइड का रूप दे दिया।
घटना पनागर थाने के मनियारी कला गांव की है। शुक्रवार सुबह 6 बजे विजय प्रधान का शव उसके घर में मिला था। गले पर रस्सी से कसे जाने के निशान थे। पत्नी ललिता प्रधान ने पुलिस को बताया था कि पति ने फांसी लगा ली। विजय पेशे से किसान था।
परिजन का आरोप है कि विजय की मौत के कुछ दिन पहले ललिता ने उसे लाठी और चांटों से पीटा था। पड़ोसियों ने इसका वीडियो बनाया था। यही वीडियो परिवार ने पुलिस को देते हुए सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। उनका कहना है कि ललिता अक्सर विजय को बुरी तरह पीटा करती थी।
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि घटना की जांच जारी है। कुछ वीडियो भी मिले हैं।
राशन कार्ड पर पति का नाम नहीं परिजन ने यह भी बताया कि ललिता ने राशन कार्ड बनवाया था। उसने अपना और दोनों बच्चियों का नाम तो लिखाया लेकिन पति विजय का नाम नहीं लिखवाया। हार्ट शेप के संगमरमर पर उसने अपना और प्रेमी राकेश का नाम तराशा, इसे अपने रूम में रख लिया। जब विजय ने फेंकने की कोशिश की, तब भी उसे दोनों ने मिलकर पीटा था।
एक महीने से बना रहे थे प्लान
विजय की गैरमौजूदगी में राकेश अक्सर ललिता के घर आया करता था। कई बार उसने दोनों को रंगे हाथ घर में पकड़ा भी, दोनों में झगड़ा हुआ। गांववालों ने समझाया लेकिन ललिता ने उनसे भी विवाद किया।
विजय की भांजी शबनम प्रधान ने बताया कि मामा का मर्डर प्लान राकेश और ललिता एक महीने से बना रहे थे। कई बार ऐसा भी हुआ, जब विजय खेत में अकेले होते थे तो दोनों उन्हें मारने के इरादे से पहुंचे। लेकिन आसपास लोगों के होने पर नाकाम रहे।
शबनम के मुताबिक, मामा ने कई बार फोन पर बताया भी था कि उनकी जान को खतरा है। राकेश घर आकर ललिता से बात करता है कि इसे रास्ते से जल्द हटाना होगा।
8 एकड़ जमीन बेच दी थी ललिता ने शबनम ने बताया कि मामा के पास 8 एकड़ जमीन थी, जो धीरे-धीरे बिक गई। अब मामा दूसरे के खेत में काम कर रहे थे। मामी ललिता ने मामा की दवाई के नाम पर लाखों रुपए की जमीन बेच दी। पैसा अपने प्रेमी राकेश बर्मन को दे दिया।
दोनों कई बार बाइक से जबलपुर और दूसरी जगह घूमने जाते थे। मामा ने आपत्ति जताई तो उन्हें पीटा। राकेश को बाइक ललिता ने ही खरीदकर दी थी।
बेटियों को दादी के घर भेज दिया था
शबनम ने बताया कि घटना वाले दिन ललिता ने दोनों बेटियों को बाजू वाले घर में रह रही दादी के पास यह कहते हुए भेज दिया था कि आज रात दोनों वहीं पर सो जाओ। ललिता अपनी सास से बात नहीं करती थी, इसके बाद भी घटना वाली शाम को वह सास को खाने के लिए सब्जी देकर आई थी।
शबनम का कहना है कि उसकी मामी ललिता ने जो सब्जी अपनी सास को खिलाई थी, उसमें नींद की गोलियां मिलाई गई थीं। जिस वजह से अगली सुबह देर से उनकी नींद खुली थी।
पति को बचाने की कोशिश नहीं की
विजय के परिजन का कहना है कि शुक्रवार सुबह 6 बजे ललिता अपने घर से बाहर निकली और पड़ोसियों से बोली कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने देखा तो विजय के गले में निशान बने हुए थे। शव जमीन पर पड़ा हुआ था।
पनागर पुलिस को ललिता ने बताया कि खिड़की से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर विजय की मौत हुई। पुलिस ने जांच में पाया कि खिड़की की ऊंचाई सिर्फ चार फीट की थी। इतना ही नहीं, जिस समय विजय की मौत हुई, उस समय ललिता भी उसी कमरे में मौजूद थी, इसके बाद भी उसने विजय को बचाने की कोशिश नहीं की।
14 साल पहले हुई थी शादी ललिता कटंगी की रहने वाली है। विजय से उसकी शादी 2010 में हुई थी। दोनों के दो बेटियां हैं। तीन साल पहले गांव में ही रहने वाले राकेश बर्मन का विजय के घर में आना शुरू हुआ। इसके बाद से ललिता और राकेश, विजय की गैरमौजूदगी में मिलने लगे। कई बार दोनों को गांव के बाहर घूमते हुए भी देखा जाने लगा।