भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें रचना नगर, गौतम नगर, रोहित नगर, नारियल खेड़ा, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, वैशाली नगर, आशीर्वाद कॉलोनी, ज्योति नगर समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 6 से 6.30 बजे तक रचना नगर, कस्तूरबा नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से 11 बजे तक सनखेड़ी, सिद्धि सैफरान सिटी, राजहर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ग्लोबल पार्क सिटी, संत आशाराम फेस-3, कंट्री स्काय एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कमला नगर, बापू नगर, ऋषि परिसर, वैशाली नगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक फिरदोस नगर, शीतला नगर, निशातपुरा, श्री नगर, सरदार नगर, नारियल खेड़ा एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक समरधा टोला, रिदम पार्क, दीपड़ी, सिग्नेचर एस-9 कॉलोनी, लिबर्टी कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, हनीफ कॉलोनी, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग हाइट्स एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक स्वर्ण कुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट, रजत गोल्डन एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रोहित नगर, कम्फर्ट होम्स, ज्योति नगर, समर्थ कॉलोनी, स्काय विला, आशीर्वाद कॉलोनी एवं आसपास।