दिल्ली से एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए खुदकुशी की झूठी कहानी गढ़ दी. बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में सामने आए इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 20 जुलाई की शाम तकरीबन 4:15 बजे बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने में हॉस्पिटल से फोन गया था. कॉलर ने पुलिस को बताया कि एक महिला अपने पति के साथ आई है. उसके पति के शरीर पर चाकू के निशान हैं. पति की मौत हो चुकी है. इस कॉल के बाद दिल्ली पुलिस की टीम फौरन अस्पताल पहुंची. वहां पुलिस को महिला मिली. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति ने खुद को चाकू मारकर खुदकुशी कर ली है.
इसके बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस को पता चला कि जो चाकू के निशान थे, वह खुद से करने पर नहीं बन सकते थे. इससे साफ हो गया कि युवक को चाकू सामने से मारा गया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मृतक की पहचान मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई.
पुलिस ने जब शाहिद की पत्नी से पूछताछ की और उसके मोबाइल की जांच की तो सारा सच सामने आ गया. महिला की सर्च हिस्ट्री से पुलिस को पता चला कि महिला ने इस बात की जानकारी हासिल की थी कि किस तरीके से चैट को डिलीट किया जा सकता है. सल्फास का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसका प्रभाव कितना घातक हो सकता है. इसके बाद जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसका पति शारीरिक रूप से उसे संतुष्ट नहीं कर पाता था. इस वजह से उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची.
महिला ने पूरी प्लानिंग कर सारी जानकारी जुटाई, फिर मौका तलाशा और पति की छाती पर तीन बार चाकू से वार कर दिया. इसके बाद वह खुद अस्पताल लेकर गई, जहां उसने खुदकुशी की कहानी सुनाई. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी महिला किस शख्स के साथ चैट कर रही थी, जिसके लिए उसने ‘चैट कैसे डिलीट करते हैं’ सर्च किया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.