माह अक्टूबर 2024 में जीआरपी इकाई भोपाल द्वारा प्लेटफार्म व चलित ट्रेनों में चोरी/लूट के 133 प्रकरणों में 32 लाख का मसरूका बरामद किया गया
रेलवे इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्री राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल ने इकाई के सभी थाना प्रभारियों को वारदात वाली ट्रेनों को चिन्हित कर विशेष चैकिंग का अभियान चलाये जाने एवं प्रतिबंधात्मटक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के पालन में माह अक्टूनबर 2024 में इकाई के 10 जीआरपी थानों में सम्पनत्ति संबंधी 133 अपराधों का निकाल किया गया जिसमें उत्तररप्रदेश में 15, राजस्थारन में 07 महाराष्टबª में 02 बिहार में 02, दिल्ली , कर्नाटक, छत्तीलसगढ्, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक एवं आंध्रप्रदेश राज्यर में 01-01 टीम तथा मध्यंप्रदेश के विभिन्नर जिलों में टीमें रवाना की जाकर 154 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे् से चोरी/लूटी सम्प त्ति 32,40,022/- रूपये की बरामद की गई ।
- थाना जीआरपी भोपाल में लूट के 02 आरोपियों को 24 घण्टे0 में गिरुफतार कर 6,50,000/- मसरूका बरामद किया गया ।
- थाना ग्वापलियर एनजी में जहरखुरानी/चोरी के आरोपियों से 06 प्रकरणों में 57,350/- रूपये का मसरूका बरामद किया गया ।
- थाना इटारसी में चोरी के मामले में आरोपी से 2 लाख मूल्यर की सम्पंत्ति बरामद की गई ।
- थाना रानी कमलापति में चोरी के मामले में 02 आरोपियों से 1,90,000/- मसरूका बरामद किया गया ।