इंदौर लोकायुक्त ने गुरुवार को बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता ने अपने गोडाउन के लिए 10 किलो वाट का बिजली कनेक्शन देने के लिए बिजली कंपनी को आवेदन दिया था। बदले में जूनियर इंजीनियर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता सूर्यकांत सोनोने निवासी पंचमूर्ति नगर ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि नलिया बाखल में उसका गोडाउन है। यहां उसे स्टीम मशीन का कारोबार करने के लिए 10 किलोवाट बिजली कनेक्शन की जरुरत है। इसके लिए उसने निर्धारित शुल्क 40 हजार रुपए जमा करा दिए थे।
पाटकर को पकड़ने गठित की गई टीम
लेकिन जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रखी। इसकी शिकायत सूर्यकांत ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से की। एसपी सहाय ने गुरुवार को टीम गठित कर आरोपी जूनियर इंजीनियर पाटकर को रंगेहाथ पकड़ लिया।
पाटकर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक रेनू अग्रवाल, निरीक्षक सचिन पटेरिया, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक आशीष आर्य, आरक्षक चेतन परिहार, आरक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक कमलेश परिहार शामिल रहे।