इन इलाकों में बिजली भी नहीं रहेगी
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सलैया, सनखेड़ी, बीडीए कॉलोनी ई-सेक्टर, स्नेहा नगर, दीप मोहिनी, श्रीराम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, महेंद्रा एंपल, शिव आंगन, अर्बन रिवर, मुकुंद रत्नम, जवाहर चौक, टीटी नगर, गंगोत्री भवन, प्रियदर्शनी, एमपी एमएलए क्वार्टर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, नवीबाग, पंचवटी, माया इन्क्लेव, पलासी, संजीव नगर, अलेक्सर गार्डन, करोंद, विवेकानंद कॉलोनी, बृज कॉलोनी, रतन कॉलोनी, पारस हाइट्स, कोरल कसा, सुख सागर कॉलोनी, फिजा कॉलोनी, देवकी नगर, जनता कॉलोनी, जनता क्वार्टर, अमलतास कॉलोनी, पूजा कॉलोनी बैरसिया रोड, रॉयल होम्स एवं आसपास के इलाके।